गजब का टैलेंट! एक पहिए पर चलने वाली इलेक्ट्रिक बाइक बना डाला, सड़कों पर सरपट दौड़ी...
नई दिल्ली। आज के समय में मोटरसाइकिल युवाओं की पहली पसंद बन चुकी है। हर किसी का सपना होता है कि रास्ते का सफर वो अपनी शानदार बाइक से करें। अभी तक आपने सभी को दो पहिए वाले वाहन से चलते देखा होगा, लेकिन अब जल्द ही सबके सामने एक पहिया वाहन सड़कों पर दौड़ती दिखाई देगी। जीं हां इस सपने को साकार किया है एक युवा ने, जिसकी इस कला को देखकर किसी को भी अपनी आंखों पर विश्वास ही नही हो रहा है। एक नई सोच के साथ मॉडिफिकेशन और तकनीकों को मिलाकर एक YouTuber ने ऐसी बाइक तैयार की है, जिसमें सिर्फ एक ही व्हील है। यह नई वन-व्हील्ड और सेल्फ-बैलेंसिंग KTM मोटरसाइकिल देखने में बेहद दिलचस्प लग रही है। हालांकि, ऐसा पहली बार नहीं हुआ है जब किसी शख्स ने ऐसा कुछ किया हो। इससे पहले भी यह व्यक्ति एक पहिये वाले स्कूटर बनाने को लेकर चर्चा में रहे हैं।
Self Balancing One Wheel KTM Motorcycle...https://t.co/dSwVbIg6B4
— Bhavana chaudhary (@Bhavana09798359) May 9, 2022
आपको बता दें कि वन व्हील वाली केटीएम बाइक को Yamaha FZ के फ्रेम पर फ्यूल टैंक लगाकर तैयार किया गया है। और बाकि फ्रेम बनाने के लिए पाइप का इस्तेमाल किया। जिस ख़ूबसूरती के साथ इन्होने स्कूटर का निर्माण किया है। उसको इन्होने अपने यूट्यूब चैनल पर वीडियो के माध्यम से सभी को दिखाया भी है। इस स्कूटर के पहिए काफी मोटे तथा चौड़े लगाए है। इसके अलावा कार्डबोर्ड से इस स्कूटर को डिजाइन किया गया है। इस स्कूटर के नीचे के भाग में बैटरी पैक लगाया गया है। आप भी इस वीडियो एक माध्यम से इस स्कूटर के निर्माण कार्य को देख सकते हैं। इस स्कूटर में सबसे खास बात यह देखने को मिली है, कि इस बाइक का रंग केटीएम बाइक्स से काफ कुछ मिलता जुलता है। यानी इसे सफेद और नारंगी रंग में तैयार किया गया है।
Thanks for information
ردحذفإرسال تعليق