PAYTM से बनायें आयुष्मान कार्ड बनायें
पेटीएम से आयुष्मान कार्ड बनाने का प्रोसेस बहुत ही आसान है, आइए स्टेप बाइ स्टेप समझते हैं कि कैसे आप PAYTM से आयुष्मान कार्ड बनवा सकते हैं
आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए सबसे पहले हमें एप्लीकेशन ओपन करना है,
पेटीएम एप्लीकेशन ओपन होने के बाद हमें स्क्रोल डाउन करके नीचे आना है नीचे आने पर हमें पेटीएम हेल्थ का एक डैशबोर्ड मिलेगा यहां पर व्यू मोर पर क्लिक कर देना है
व्यू मोर पर क्लिक करने के बाद एक दूसरा डैशबोर्ड ओपन होगा और यहां पर PMJAY पर क्लिक करेंगे
PMJAY के क्लिक करने के बाद हमें चेक एलिजिबिलिटी पर क्लिक करना है
इसके बाद जो भी हमारा स्टेट है उसे सलेक्ट करेंगे
इसके बाद सर्च बाइ नेम सलेक्ट करेंगे
अब जो भी नाम खोजना हो उसको डालेंगे, फ्हिर पिता का नाम डालेंगे, मेल या फीमेल सलेक्ट करेंगे और डेट ऑफ बर्थ फील करना जरूरी नहीं है, इसके बाद डिस्ट्रिक्ट सलेक्ट करेंगे जो भी आपका डिस्ट्रिक्ट हो उसके बाद सर्च पर क्लिक कर देंगे, सर्च पर क्लिक करने के बाद रिजल्ट मिल जाएगा आपको HHID (जो की 24 अंको का होगा ) नंबर मिलेगा जनसेवा केंद्र या हॉस्पिटल जहां भी आयुष्मान कार्ड बन रहा हो वहां जाके आप कार्ड बनवा सकते हैं.
Post a Comment