अच्छी खबर: सीमेंट के उत्पादन के लिए गीडा में लगी पूर्वांचल की सबसे पहली फैक्ट्री, मिलेंगे कई रोजगार




    गैलेंट समूह के दो स्टील प्लांट हैं। पहला गुजरात के कच्छ और दूसरा  गोरखपुर के गीडा प्लांट में. इन दोनों प्लांटो में सालाना 10 लाख टन स्टील बनाया जाता है। इन प्लांटों में पांच हजार कर्मचारी काम करते हैं। इस समूह का सालाना टर्न ओवर 4000 करोड़ रुपये है। समूह की एक और जो कंपनी है, जो आटा तैयार करती है।


    गैलेंट समूह ने पूर्वांचल की पहली सीमेंट फैक्ट्री गोरखपुर के औद्योगिक विकास प्राधिकरण (गीडा) में लगाई गई है। इसके द्वारा गोरखपुर, बस्ती, देवीपाटन, अयोध्या और आजमगढ़ मंडल के अलग-अलग जिलों में सीमेंट के मांग की पूर्ति की जाएगी। एक प्रकार से गोरखपुर सीमेंट उत्पादन का हब बन जायेगा। प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष रूप से करीब 400 लोगों को रोजगार मिल सकेगा।

    स्टील उद्योग में लोहा मनवाने के बाद गैलेंट इस्पात प्राइवेट लिमिटेड ने सीमेंट उद्योग में अपना पहला कदम रखा है। 150 करोड़ रुपये निवेश करके गीडा में आधुनिक संसाधनों से युक्त सीमेंट फैक्ट्री बनाई है, मशीनें विदेश से आईं हैं। इसकी मदद से प्रतिमाह 60 हजार टन सीमेंट बनाया जाएगा। सीमेंट का उत्पादन इसी महीने से शुरू हो सकता है।



    गैलेंट समूह के चेयरमैन चंद्रप्रकाश अग्रवाल ने बताया कि फैक्ट्री पांच एकड़ में बनाई गई है। इससे गोरखपुर में औद्योगिक विकास की रफ्तार और तेज होगी। निवेश की संभावना बढ़ेगी। युवाओं को रोजगार भी मिलेगा। फैक्ट्री में प्रत्यक्ष  रूप से लगभग 200 लोग काम करेंगे और अप्रत्यक्ष रूप से लगभग 200 से ज्यादा लोगों को फायदा मिलेगा।

10 लाख टन स्टील बनाता है 
गैलेंट समूह

    गैलेंट समूह के दो स्टील प्लांट हैं। गुजरात के कच्छ व गोरखपुर के गीडा प्लांट से सालाना 10 लाख टन स्टील बनाया जाता है। इन प्लांटों में लगभग पांच हजार कर्मचारी काम कर रहें  हैं। समूह का सालाना टर्न ओवर 4000 करोड़ रुपये है। समूह की एक और कंपनी है, जो आटा तैयार करती है।


Post a Comment

Previous Post Next Post