अगर कोहनी दिखती है काली, तो बस खर्चने होंगे 10 रुपए, इस नुस्खे से काली कोहनी हो जाएगी साफ
Home Remedies: कोहनी के कालेपन से छुटकारा पाने में कुछ घरेलु नुस्खे बेहद ही कारीगर होने के साथ ही बेहद किफायती हैं.
आलू
एक आलू (Potato) ही आपकी काली कोहनी को चमकाने में मददगार साबित हो सकता है. इसके लिए आलू का रस निकाल लीजिए और कोहनी पर मलिए. इसे 15 मिनट लगाए रखने के बाद ठंडे पानी से धो लीजिए.
एलोवेरा जेल
एलोवेरा के कूलिंग गुण हाइपरपिग्मेंटेशन (hyperpigmentation) को हटाने में भी अच्छा असर दिखाते हैं. इसे इस्तेमाल करने के लिए आपको नारियल तेल और चीनी की भी जरूरत होगी. एलोवेरा जेल या ताजा एलोवेरा की पत्ती से गूदा (Aloe Vera Gel) निकाल लें और उसमें एक चम्मच नारियल का तेल और एक चम्मच ही चीनी डालकर मिला लें. इस पेस्ट को कोहनी के काले हुए हिस्से पर लगाकर हल्के हाथ से मलें. इससे डेड स्किन सेल्स निकलने लगेगी. अब 5 मिनट पेस्ट को कोहनी पर लगा रहने दें उसके बाद अच्छे से धो लें. ध्यान रखें आप स्किन रगड़ें ना नहीं तो उसपर खरोंच आ सकती है.
टमाटर और आलू
इस नुस्खे का इस्तेमाल करना भी बिल्कुल मुश्किल नहीं है. आपको बस करना सिर्फ इतना है कि टमाटर (Tomato) और आलू को पीस लेना है और उसके बाद इनके रस को कोहनी पर मलकर 10 मिनट रखने के बाद धो लेना है. इस तरकीब को हफ्ते में 3 बार अपनाया जा सकता है.
हल्दी, शहद और दूध
हल्दी (Turmeric) को पिग्मेंटेशन और डार्क स्किन के लिए हमेशा से इस्तेमाल में लाया जाता रहा है. कोहनी के लिए भी हल्दी का मास्क ही बनाया जाएगा. एक चम्मच भरकर हल्दी लें और उसमें आधा चम्मच शहद और जरूरत के अनुसार दूध मिलाकर पेस्ट तैयार कर लें. इस पेस्ट को तकरीबन 15 से 20 मिनट तक कोहनी पर लगाकर रखें और फिर पानी से छुड़ा लें. इसका असर आपको तेजी से नजर आने लगेगा.
Uric Acid : को ठीक करने का कारीगर तरीका, 15 दिन में बदलेगी रिपोर्ट
केवल पैदल चलने से भी घट सकता है वजन, लेकिन क्या आप जानते हैं कि Weight Loss के लिए कितनी देर और कितनी दूर करना चाहिए वॉक
अस्वीकरण: सलाह सहित ये सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्साक राय का विकल्प नहीं है. और अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श लें | https://hitechtechnologiesht.blogspot.com इस जानकारी के लिए जिम्मेदारी का दावा नहीं करता |
Post a Comment