1. दिन में केवल तीन ही बार भोजन करें | बार - बार न खाएं | ( स्वस्थ व्यक्ति के लिए )



2. हमेशा बैठ कर खाएं | ( खड़े - खड़े नहीं )





3. भोजन करने के  बाद उसमे से रस . रक्त, मांस, वसा, हड्डी, में बदलता है |




4. हमेशा चबा चबा के खाएं | सुबह भोजन भर पेट खाएं | दोपहर में मध्यम सुबह  से थोड़ा कम     होना चाहिए शाम को केवल हल्का भोजन लेना चाहिए |


    " जिसका पेट स्वथ्य है, उसका शरीर स्वथ्य है " 

भोजन को खाने से ज्यादा मज्जा, शुक्र आदि बन जाते है जो जीवन में उपयोगी है | 


ये भी देंखे-

ये तरीका अपना के रहेंगे सदा स्वस्थ, बस करिए कुछ घरेलु उपाय...


क्यों पड़ते हैं हम बिमार ? और कितने प्रकार कि होती है बीमारी ? जाने सब कुछ....




Diet


कोहनी दिखती है काली तो बस खर्च करने होंगे 10 रुपए, इस नुस्खे से Dark Elbow हो जाएगी साफ










अस्वीकरण: सलाह सहित ये सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्साक राय का विकल्प नहीं है. और अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श लें | https://hitechtechnologiesht.blogspot.com इस जानकारी के लिए जिम्मेदारी का दावा नहीं करता |


Post a Comment

Previous Post Next Post